जानकारों का बड़ा खुलासा, आंखों से ही नहीं आंसुओ से भी फ़ैल सकता है कोरोना वायरस

0

वाशिंगटन : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि यह नाक मुँह के अलावा आंखों से भी फैलता है। यानी अब आपको आंखों की भी सुरक्षा की जरुरत पड़ेगी। वैसे जानकारों ने कानो के जरिये इसके फैलने की आशंका से इंकार किया है। जानकारों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति पास आकर खांसता या छींकता है तो नाक और मुँह के अलावा यह आंख के जरिये भी फ़ैल सकता है।

यदि दूषित व्यक्ति अपने हाथ से आंखों को छूता है तो उससे भी वह संक्रमित कर सकता है। जानकारी का कहना है कि किसी दूषित व्यक्ति के आंखों से निकले आंसू से भी वह संक्रमित कर सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि बार बार हाथो को धोकर और मुँह नाक ढक सामाजिक दुरी बना कर इस वायरस से बचा जा सकता है। अमेरिकन अकेडमी ऑफ़ ऑप्थेलमेजी की माने तो चश्मा पहनकर भी इस वायरस से फैलने से रोका जा सकता है।

वही अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र का कहना है कि कानो से कोरोना वायरस के फैलने की आशंका नहीं है। कहा जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति के खांसी और छींकने से 20 फ़ीट की दुरी तक संक्रमण फ़ैल सकता है।
वैज्ञानिको ने अपने स्टडी में पाया है कि सर्दी और नमी वाले मौसम में कोरोना वायरस तीन गुना तक फ़ैल सकता है. वैज्ञानिको का कहना है कि छींकने और खांसने एयर यहाँ तक कि सामान्य बातचीत से करीब 40 हज़ार बूंदे निकल सकती है। यह बूंदे कुछ सेकेंड में कुछ मीटर से कुछ सौ मीटर तक जा सकता है।

You might also like
Leave a comment