Bihar Board Result : हिमांशु राज बने टॉपर, लाए 96.20% मार्क्स

पटना : समाचार ऑनलाइन – लंबे इंतजार के बाद आज बिहार बोर्ड के 10वीं का परिणाम सामने आए गया है। बिहार बोर्ड के 10वीं में इस साल हिमांशु राज ने टॉप किया है। हिमांशु ने 96.20% मार्क्स लाये है। अगर अंको की बात करे तो हिमांशु ने 500 में से 481 अंक लाये है।

आपको बता दे कि इस साल बिहार बोर्ड से कुल 15.29 बच्चों ने 10 वीं की परीक्षा दी थी। जिसमे से इस साल 80.59 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

इस साल 1494071 छात्रों ने परीक्षा पास की है। जिसमें से फर्स्ट डिविजन में 40339, सेकंड डिविजन में 524217 और थर्ड डिविजन में 275402 छात्र पास हैं।