बिहार में सियासी घमासान : चुनाव से पहले महागठबंधन को झटका, जीतनराम मांझी ने तोड़ा नाता

August 20, 2020

पटना : ऑनलाइन टीम – बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान शुरू होता दिख रहा है। चुनाव से पहले दोस्ती टूटने और नए रिश्ते बनने का सिलसिला जारी है। इस बीच अब जीतन राम मांझी की पार्टी हम, महागठबंधन से अलग हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मांझी की पार्टी की कोर कमेटी ने फैसला लिया है कि वह अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहेंगे।

हालांकि माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी जेडीयू के साथ जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि जीतनराम मांझी की घर वापसी को लेकर जेडीयू की तरफ से पिछले कई महीनों से कवायद हो रही है। जेडीयू चाहती है कि मांझी की पार्टी ‘हम’ का पूरी तरह से जेडीयू में विलय हो जाए। हालांकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मांझी की पार्टी के साथ कुछ सीटों पर समझौते का फॉर्मूला तय किया जा सकता है।

हालांकि, अभी तय नहीं हुआ है कि जीतनराम मांझी की पार्टी जेडीयू से हाथ मिलाएगी या नहीं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जेडीयू और मांझी के बीच डील हो चुकी है। याद हो कि पिछले दिनों ही श्याम रजक, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू छोड़कर आरजेडी में आए हैं। इस दौरान श्याम रजक ने नीतीश सरकार दलित विरोधी कहा था।