बिहार : कोटा से छात्र-छात्राओं को लेकर बरौनी स्टेशन पहुंची स्पेशल ट्रेन

0

बेगूसराय, पोलिसनामा ऑनलाइन – कोटा के छात्र-छात्राओं को लेकर सोमवार को एक स्पेशल ट्रेन सोमवार को बेगूसराय जिले के बरौनी रेलवे स्टेशन पहंची। अपने राज्य में पहंचने पर छात्र-छात्राओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बेगूसराय (सदर) के अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि कोटा से 1229 छात्र-छात्राओं को लेकर चली स्पेशल ट्रेन सोमवार को सुबह यहां बरौनी स्टेशन पर पहुंची। इस सभी बच्चों को यहां रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग कर बसों से उनके संबंधित प्रखंड मुख्यालय भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में आठ प्रखंड के बच्चे थे, जिन्हें 61 बसों से भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया।

इधर, कोटा से पहंची छात्रा सौम्या ने बताया कि “अपने घर पहुचंकर खुश हैं। वहां, एक महीने से तनाव बना हुआ था। घर पहुंचकर तनाव कम हो गया।”

उन्होंने बिहार और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।

इधर, कोटा से बरौनी पहुंची छात्रा शबनम भी कहती है कि कोटा पढ़ने गई थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से वहं तनाव बना हुआ था, जिस कारण पढ़ाई भी नहीं हो रही थी। अब यहां आकर तनाव कम हआ है।

You might also like
Leave a comment