पुणे-मुंबई से मुंह मोड़ रहे बिहारवासी

0

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना काल के पहले जहां बिहार से पुणे और मुंबई जाने वाली ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी रहती थीं, रिजर्वेशन के लिए लंबी वेटिंग होती थी। वहींं अब राज्य से महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों के लिए यात्री ही नहीं मिल रहे है। मानों बिहारवासी महाराष्ट्र खासकर पुणे- मुंबई से मुंह मोड़ रहे हैं। इसका प्रमुख कारण महाराष्ट्र एवं खासकर पुणे, मुंबई में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले हैं। आलम यह है कि मुंबई, पुणे और बेंगलुरु के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में 50 फीसद सीटें भी नहीं भर रही हैं।

सोमवार को दरभंगा-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन सिर्फ 37 फीसद यानी 583 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। वहीं पाटलिपुत्र से लोकमान्य तिलक जाने वाली ट्रेन भी 42 फीसद यानी 645 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन में सिर्फ 582 यात्री सवार हुए। दानापुर- बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन में 73 फीसद यानी 1093 यात्री सवार हुए। रक्सौल-आनंद विहार में 55 फीसद यानी 894 यात्री और राजेन्द्रनगर- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में 67 फीसद यानी 919 यात्रियों के साथ रवाना हुई।

पूर्व-मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से सोमवार को कुल 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों के लिए खुलीं। दानापुर एवं दरभंगा स्टेशन से तीन-तीन ट्रेनें, पटना और मुजफ्फरपुर से दो-दो ट्रेनें टाटा, नई दिल्ली, पुणे और अहमदाबाद के लिए खुलीं। इसी तरह जयनगर, राजगीर, सहरसा, राजेंद्रनगर टर्मिनल, रक्सौल, पाटलिपुत्र स्टेशन से एक-एक ट्रेन विभिन्न स्टेशनों के लिए चलाई गई। 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी है। पूर्व-मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से पांच जून तक 75 ट्रिप स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। इससे करीब 90 हजार यात्रियों को नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अमृतसर, टाटा, हावड़ा, पुणे सहित आदि स्टेशनों तक पहुंचाया गया।

You might also like
Leave a comment