वैक्सीन के साथ माइक्रोचिप लगाने की ‘साजिश’ पर बिल गेट्स ने कहा- यह मूर्खतापूर्ण बात है

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – माइक्रोसॉफ्ट संस्थापक बिल गेट्स ने कोरोना वायरस की वैक्सीन के साथ माइक्रोचिप्स लगाने की ‘साजिश थ्योरी’ को खारिज करते हुए कहा कि यह मूर्खतापूर्ण बातें हैं। उन्होंने कहा कि ये कोई मजाक की बात नहीं है। उन्होंने दावा किया कि माइक्रोचिप्स जैसी किसी भी चीज से उनका कभी संबंध नहीं रहा है।

सर्वे में यह कहा जा रहा था : दरअसल, मई में ‘साजिश थ्योरी’ पर एक सर्वे किया गया, जिसमें पाया गया कि 44 फीसद रिपब्लिक समर्थकों ने ‘साजिश थ्योरी’ पर सहमित जताई। सिर्फ 26 फीसद रिपब्लिक समर्थकों ने कहानी को झूठा बताया, जबकि 19 फीसद डेमोक्रेट्स समर्थकों ने ‘साजिश थ्योरी’ पर विश्वास किया। ‘साजिश थ्योरी’ के मुताबिक, बिल गेट्स कोरोना वायरस से फैली महामारी को अवसर समझते हैं, जिसका इस्तेमाल करते हुए उनकी मंशा वैक्सीन के साथ माइक्रोचिप्स लगाने की है। इस चिप के जरिए माइक्रोसॉफ्ट संस्थापक पूरी आबादी की निगरानी करना चाहते हैं।

पहली बार खुल कर बोले : बिल गेट्स ने महामारी के खिलाफ नेताओं की उदासीनता पर पहली बार खुल कर बोला है। उन्होंने महामारी के प्रति गंभीरता नहीं दिखाने पर अमेरिकी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा था कि शटडाउन से बचने के लिए हमने तेजी से कदम नहीं उठाए। उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की जा रही पहल को इससे नुकसान पहुंचने की आशंका जताई।