शिकायत दर्ज कराए बिना ही भाजपा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

0

पिंपरी चिंचवड़ मनपा मुख्यालय में नगरसेवकों के बीच मारपीट का मामला

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – स्थायी समिति के एंटी चेंबर में भूतपूर्व सभापति व भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक विलास मडिगेरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक मयूर कलाटे और शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे के बीच मारपीट की घटना से पिंपरी चिंचवड़ के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। इस घटना को घटे 24 घँटे बीत चुके हैं, इसके बावजूद मडिगेरी की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। उनका अस्पताल में इलाज जारी है। हालांकि राष्ट्रवादी के मयूर कलाटे ने पिंपरी पुलिस थाने में शिकायत दी है। इसके अनुसार गैरसंज्ञेय मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच मनपा के सत्तादल भाजपा के सभागृह नेता नामदेव ढाके ने मंगलवार को महापौर ऊषा ढोरे, उपमहापौर तुषार हिंगे और स्थायी समिति के मौजूदा सभापति संतोष लोंढे के साथ पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त संदीप बिश्नोई से मिलकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसकी जानकारी उन्होंने मनपा मुख्यालय में संवाददाताओं को दी। हालांकि उनके नगरसेवक मडिगेरी और कलाटे भाइयों का झगड़ा किस बात पर हुआ? इसके बारे उन्हें कुछ भी पता नहीं। हालांकि झगड़े की वजह से सत्तादल के नेता अनजान है या मौन धारण किये हुए हैं? यह सवाल मनपा गलियारे में उठाया जा रहा है। बहरहाल बिना शिकायत दर्ज कराए ही भाजपा पदाधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई करने संबन्धी की गई मांग पर अचरज जताया जा रहा है।

गौरतलब हो कि पिंपरी चिंचवड़ मनपा के मुख्यालय में सोमवार को तब खलबली मच गई जब स्थायी समिति के भूतपूर्व सभापति विलास मडिगेरी और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक मयूर कलाटे और शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई। यह विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया, इसमें से मडिगेरी अस्पताल में भर्ती हो गये हैं। वहीं मयूर कलाटे भी मामूली तौर पर चोटिल हुए हैं। कल मनपा की सर्वसाधारण सभा के बाद सभी नगरसेवक और पदाधिकारी अपने दालनों में लौट रहे थे। भाजपा के विलास मडिगेरी और शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे व राष्ट्र्वादी कांग्रेस के नगरसेवक मयूर कलाटे स्थायी समिति के कार्यालय में पहुंचे। यहां उनके बीच किसी बात पर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बात बढ़ गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

You might also like
Leave a comment