भाजपा को लगा बड़ा झटका :’मैं भी चौकीदार’ कैंपेन पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – देश में बड़े जोर-शोर से शुरू हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन को लेकर चुनाव आयोग ने भाजपा को नोटिस भेजा है। यह नोटिस ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन की वीडियो को बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए भेजा गया है।

चुनाव आयोग ने कहा कि नीरज से इस मामले में 3 दिन में जवाब मांगा गया है। आयोग ने कहा उसकी मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) ने 16 मार्च को उन्हें नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि संबंधित वीडियो में आर्मी के जवान में मौजूद हैं। इससे पहले इस महीने की शुरूआत में आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को आदेश दिया था कि वह चुनाव प्रचार के लिए सेना के जवानों और उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल न करें।

दरअसल, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था, जिसके बाद भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने भी चौकीदार शब्द का इस्तेमाल किया। बता दें कि इस अभियान के तहत 20 मार्च को प्रधानमंत्री ने देशभर के 25 लाख चौकीदारों से ऑडियो बातचीत की।

You might also like
Leave a comment