बजट को भाजपा ने कहा दूरदर्शी, तो तृणमूल कांग्रेस ने अदूरदर्शी करार दिया
कोलकाता. ऑनलाइन टीम : पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि मोदी की सरकार ने भारत को बेच दिया है। उच्च सदन में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने दावा किया कि बजट में आम आदमी और किसानों की अनदेखी की गयी है और यह अमीरों को और धनवान तथा निर्धन को और गरीब बनायेगा. मध्यम वर्ग को इसमें कुछ भी नहीं मिला है। निर्मला सीतारमण द्वारा पेश इस बजट को लेकर कहा कि इस बजट की थीम ‘सेल इंडिया’(भारत को बेचना) है। भारत का पहला कागजरहित बजट शत-प्रतिशत दूरदर्शिता रहित बजट भी है। इस फर्जी बजट की थीम भारत को बेचना है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में इस वर्ष अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं, इसलिए केंद्र सरकार की नजर पश्चिम बंगाल पर है, तो राज्य में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत सरकार को हर बात में आड़े हाथ ले रही है। केंद्र सरकार और उसकी नीतियों को जनविरोधी और पूरी तरह से विफल करार दे रही है। बजट को जहां भाजपा ने दूरदर्शी बताया, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा-इसमें कोई रास्ता आम लोगों के लिए नहीं दिखता। बड़े लोगों की ही बात है, बड़े लोग ही फायदा उठाएंगे।
डेरेक ने पश्चिम बंगाल में ग्रामीण सड़कों के निर्माण के आंकड़े देते हुए कहा, ‘ग्रामीण सड़कें : वर्ष 2011 तक 39,705 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें थीं, वर्ष 2011-20 के बीच 88,841 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ने इसे पहले ही कर दिया, केंद्र सरकार तो आज केवल बातें कर रही है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव का घमासान छिड़ चुका है। ममता बनर्जी को भाजपा चौतरफा घेर रही है। लाजिमी है कि चुनावी लालीपॉप बंगाल के लोगों को दिया ही जाता और मोदी की सरकार ने भी वही किया है। भाजपा की हर बात की काट के लिए तैयार तृणमूल कांग्रेस ने इस बार वही किया है। बजट को आम लोगों का विरोधी बताकर वह उन्बें भाजपा से भाजपा को किनारे करना चाहती है।