झूठी विज्ञापनबाजी के लिए जनता से माफी मांगें भाजपा

0

पिंपरी ।पुलिसनामा ऑनलाइन –अवैध निर्माण कार्य नियमितीकरण, बैलगाड़ी स्पर्धा, 12.5 फीसदी जमीन वापसी जैसे लंबित मुद्दे अब तक लंबित रहने के बाद भी सत्तादल भाजपा द्वारा झूठी विज्ञापनबाजी कर जनता की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। यह टिप्पणी करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक व भूतपूर्व विपक्षी नेता दत्ता साने ने भाजपा पर निशाना साधा है। हमेशा की तरह इस बार भी उनके निशाने पर भोसरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा के सहयोगी विधायक महेश लांडगे ही हैं। साने ने मांग की है कि, झूठी विज्ञापनबाजी के लिए भाजपा भोसरी की जनता से माफी मांगें।

दत्ता साने ने कहा कि, पूरे पिंपरी चिंचवड शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री द्रवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील और स्थानीय विधायक लक्ष्मण जगताप व महेश लांडगे की फोटो के साथ होर्डिंगबाजी की गई है। इसमें ‘हमारे आश्वासन हमारा फॉलोअप’ की टैगलाइन के साथ विकास परियोजनाओं और लंबित मसले हल करने संबंधी विज्ञापनबाजी की गई है। उसी में विधायक लांडगे ने अपने भोसरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में अलग होर्डिंगबाजी की है। इनके जरिए झूठे वादे और दावे कर लोगों की आंखों में धूल झोंकी गई है। एक हजार वर्ग फीट तक के अवैध निर्माणों को नियमित करने का विज्ञापन भी इसमें शामिल है। जबकि ऐसा कोई फैसला सरकार ने किया ही नहीं है। अगर हुआ है तो कितने अवैध निर्माण नियमित हुए? इसका ब्यौरा देने की चुनौती भी उन्होंने दी है।

पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित क्षेत्र के बदले में स्थानीय किसानों को 12.5 फीसदी जमीन वापसी का लंबित मसला हल होने का दावा किया जा रहा है। मगर राज्य सरकार ने ऐसा कोई फैसला अब तक नहीं किया है। भोसरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बैलगाड़ी प्रतियोगिता किसानों की भावनाओं से जुड़ा मसला है। इस पर रही रोक हटाने के लिए सरकार ने भले ही कुछ कदम उठाए मगर इस मसले को लेकर रहा अदालती पेंच अभी सुलझा नहीं है। पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय का ढिंढोरा पीटा जा रहा है मगर आयुक्तालय शुरु होने के बाद से शहर में अपराध बढ़ गए है, ये आंकड़े बताते हैं। यह आरोप लगाते हुए दत्ता साने ने कहा कि इस तरह की झूठी विज्ञापनबाजी करना यानी जनता के साथ धोखाधड़ी करना है। इसके लिए भाजपा नेताओं को शहरवासियों से माफी मांगनी चाहिए। इस मांग को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से शहर में बड़ा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी है।

You might also like
Leave a comment