भाजपा की मौज, विरोधियों की मौत !

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाईन – आगामी विधानसभा चुनाव के ऐन पहले बुधवार (31 जुलाई ) को भाजपा में मेगा भर्ती हुई ।   राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस के विधायक, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपा का कमल हाथ में पकड़ लिया। राष्ट्रवादी के शिवेंद्रसिंह राजे भोसले, संदीप नाईक, मधुकर पिचड़, उनके पुत्र वैभव पिचड़, कांग्रेस के कालीदास कोलंबकर के साथ राष्ट्रवादी की चित्र वाघ  भाजपा में शामिल हो गए ।    भाजपा का बनने के लिए इन सभी विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े को अपना इस्तीफा सौंपा था । मुंबई के गरवारे क्लब में भाजपा में प्रवेश का यह कार्यकर्म पूरा हुआ ।  इतनी बड़ी संख्या में ऐन विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में मेगा भर्ती होने से कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस का किला ढहता नज़र   आ रहा हैं।

 

शिवेंद्रसिंहराजे  को है इस बात का दुःख 
शिवेंद्रसिंहराजे भोसले के पार्टी छोड़ने से पश्चिम महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है ।   पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दुःख जताया कि मतदाताओं को परेशान किये जाने की जानकारी मैंने शरद पवार को दी थी ।  निर्वाचन क्षेत्र का विकास करने के लिए उन्होंने भाजपा में जाने का निर्णय लिया है।  शिवेंद्रसिंहराजे ने पार्टी छोड़ने से पहले शरद  से मुलाकात की थी. भाजपा में जाने का पक्का इरादा करने की वजह से हर तरह की चर्चाओ  पर विराम लग गया था ।
वैभव पिचड़  की राजनीतिक यात्रा 
अहमदनगर अकोले निर्वाचन क्षेत्र के राष्ट्रवादी विधायक वैभव पिछड़ राष्ट्रवादी के युवक कांग्रेस तालुका अध्यक्ष रहे चुके है. इसके अलावा उन्होंने समाजकल्याण विभाग के सभापति पद की जिम्मेदारी संभाल चुके है।  वह 2014 में राष्ट्रवादी की टिकट से विधायक बने थे.
कालीदास कोलंबकर का सफर 
कालीदास वडाला से कांग्रेस विधायक है ।    वह इससे पहले 5 बार चुनाव जीत चुके है । पहले वह शिवसेना में थे लेकिन 2005 में नारायण राणे के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
शिवेंद्रराजे का राजनीतिक सफर 
सातारा के जावली विधानसभा सीट से विधायक है ।  लगातार तीन  चुनाव जीत चुके है। इससे पहले वह सातारा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चेयरमैन नियुक्त  किये गए थे।
संदीप नाईक का राजनीतिक सफर 
2005 में नगरसेवक के रूप में राजनीति में प्रवेश किया। 2007-08 में नवी मुंबई मनपा में स्टैंडिंग कमिटी के सभापति रहे ।  नवी मुंबई का महापौर बनने का सपना पूरा किया। 2 चुनाव में शिवसेना के विजय चौगुले को हराया। 2009 में पहली बार ऐरोली से विधायक बने. 2014 में  ऐरोली से विधायक बने।
You might also like
Leave a comment