काला हिरण केस : सैफ-तब्बू की बढ़ी मुश्किलें ,5 आरोपियों को HC का नया नोटिस

0

जयपुर : बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटीज के लिए काला हिरण केस सर दर्द बना हुआ है। आये दिन नए-नए मुश्किलें सामने आती रहती है। हाई कोर्ट ने अब इनके खिलाफ एक नया नोटिस जारी किया है। काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय ने सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम, तब्बू और दुष्यंत सिंह को यह नोटिस भेजा है।

ANI

@ANI

Blackbuck poaching case: Rajasthan High Court sends fresh notice to Saif Ali Khan, Sonali Bendre, Neelam, Tabbu and Dushyant Singh on a plea filed by the government against their acquittal by a CJM court. Hearing to take place after 8 weeks.

सलमान खान को वर्ष 1998 में दो काले हिरण के शिकार के मामले में दोषी पाया गया था और अप्रैल 2018 में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी। यह घटना उस समय की है, जब सलमान खान और बाकी अभिनेता राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग करने गए थे। जानकरी के मुताबिक उस रात सारे कलाकार जिप्सी में सवार थे, जिसे सलमान खान चला रहे थे। हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलाई और उनमें से दो हिरण मार दिए थे।

You might also like
Leave a comment