कोरोना के संकटकाल में रक्तदान शिविर संपन्न

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना के बढ़ते संक्रमण से पूरे राज्य में खून की कमी महसूस हो रही है। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते बहुतांश अस्पतालों में खून की कमी है। खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रक्तदाताओं से रक्तदान की अपील कर रहे हैं। इसे ध्यान में लेकर पिंपरी चिंचवड के युवा उद्यमी अनिल आसवानी और उनके मित्रपरिवारा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। पिंपरी कैम्प के संत कंवरराम बुड्डा मंडली ट्रस्ट के सभागृह में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 55 रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया।

इस शिविर में पिंपरी कैम्प के दिव्यांग सेल्समैन दीपक शिघे ने खुद रक्तदान कर औरों का उत्साह बढ़ाया। अनिल आसवानी के हाथों शिघे का सम्मान किया गया। इस शिविर में संकलित खून की बोतलें पिंपरी स्थित पिंपरी चिंचवड सिरॉलॉजिकल इन्स्टिट्यूट के ब्लडबैंक के सुपुर्द की गई। शिविर के संयोजन में महेश नागरानी, प्रकाश समतानी, धनेश तलरेजा, जगदीश आसवानी, शशिकिरण यादव, अनिल तांबे, सुनील घोगिया, सुनील छुगानी, पवन रामनानी, दीपक पंजवानी, ईश्वर राजानी आदि ने हिस्सा लिया।