रिया की अपील खारिज, आज ही ईडी के सामने होना होगा पेश

0

मुंबई. ऑनलाइन टीम – सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें अब शुरू हो गई हैं। इस प्रकरण में रिया चक्रवर्ती से ईडी आज पूछताछ करने वाली है। हालांकि, रिया ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई होने तक पूछताछ के लिए मोहलत मांगी थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि ईडी ने रिया चक्रवर्ती की अपील खारिज कर दी है और उन्हें आज ही पेश होने को कहा गया है।

रिया से उनकी प्रॉपर्टी और सुशांत संग लेन-देन को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं। रिया चक्रवर्ती के साथ ED ने सुशांत सिंह की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को समन भेजा है। पटना में दर्ज मनी लांड्रिंग केस समेत सीबीआई जांच में श्रुति का नाम भी शामिल है।
यह है प्रकरण : हाल ही में इस बारे में खुलासा हुआ है कि सुशांत केस में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में खार में दो फ्लैट खरीदे थे। आपको बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह का आरोप है कि रिया ने सुशांत के बैंक खाते से पिछले एक साल में 15 करोड़ रुपये निकाले हैं और उसे ऐसे खातों में डाल दिया, जिसका सुशांत से कोई लेना-देना नहीं था।

मिरांडा से भी पूछताछ : सुशांत सिंह राजपूत केस की आर्थिक पहलू से जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया की संपत्ति को खंगाल रही है। ईडी ने सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया के दोस्त सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, उससे रिया की संपत्ति को लेकर दर्जनों सवाल किए हैं। बता दें कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
सीबीआई ने 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की : गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में FIR दर्ज की। सीबीआई ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में रिया के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, शमूएल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य का नाम हैं।

You might also like
Leave a comment