संजय दत्त अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, सांस लेने में तकलीफ के कारण कराया गया था भर्ती

0

मुंबई : ऑनलाइन टीम – बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। आज ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी मिल गया। अब वह अपने घर पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उनका ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल काफी कम था। सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वहां उनका कोविड 19 का एंटीजन टेस्ट भी हुआ, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है।

उन्हें नॉन कोविड आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, लीलावती अस्‍पताल ने कल बयान जारी कर कहा है कि संजय दत्‍त की तबियत फ‍िलहाल ठीक है। हालांकि उन्‍हें कुछ समय तक मेडिकल ऑब्‍जर्वेशन में रखा जा सकता है और आज उन्हें छुट्टी मिल गयी। संजय ने अस्पताल से सोशल मीडिया के जरिए मैसेज शेयर किया कि वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के साथ फैंस का भी आभार व्यक्त किया। 61 साल के संजय को अस्पताल में भर्ती होने के बाद आईसीयू में ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। उनका फुल बॉडी चेकअप भी हुआ। आरटी पीसीआर के लिए स्वैब टेस्ट भी लिया गया।

बता दें कि संजय दत्त की पत्नी और बच्चे इस वक्त दुबई में हैं। मान्यता दत्त लॉकडाउन से पहले ही बच्चों के साथ वहां चली गई थीं। संजय अक्सर अपनी फैमिली को याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हैं। अभिनय की बात करें तो 28 अगस्त को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली महेश भट्ट निर्देशित फिल्म सड़क 2 में संजय दत्त नजर आएंगे। इसके अलावा वह भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ और फ‍िल्‍म KGF में भी नजर आएंगे।

You might also like
Leave a comment