सुशांत सिंह राजपूत के डॉक्टर का हैरान करने वाला बयान, बोले- ‘मुझे नहीं भरोसा नहीं कि वो सुसाइड कर सकते हैं’

मुंबई : ऑनलाइन टीम – मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अब तक कई बॉलीवुड दिग्गजों के बयान दर्ज किए गए हैं। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को स्पष्ट किया था कि अगर जरूरत पड़ी तो करण जौहर का जवाब भी दर्ज किया जाएगा। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कहा है कि करण जौहर का बयान इसी सप्ताह दर्ज किया जाएगा। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के डॉक्टर ने हैरान करने वाला बयान दिया है।
डॉ. रजी ने बताया कि जब वो मिले तो उन्होंने पता चला कि वो कितने जमीन से जुड़े हुए इंसान थे। क्योंकि जब उनकी पहली मुलाकात हुई तो उससे पहले उन्हें एक तरह का डर था कि बड़ा स्टार है। लेकिन, जब मिले तो उन्होंने डॉक्टर को अच्छी तरह से अभिवादन करते हुए उन्हें पूरी तरह से इलाज के लिए पड़ताल करने दी। डॉ. रजी ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्हें भी यही लगता है कि सुशांत की मौत को लेकर कुछ पड़ताल ठोस तरीके से होनी चाहिए। क्योंकि उन्हें भी नहीं भरोसा है कि सुशांत जैसा जिंदादिल इंसान इस तरह का कदम उठा सकता है।