BREAKING NEWS: पाकिस्तान के बाद अब भारत की ओर से भी बंद किया गया थार एक्सप्रेस का परिचाल

0

पुलिसनामा ऑनलाइन – भारत-पाकिस्तान को जोड़ने वाली आखरी ट्रेन थार एक्सप्रेस को अब भारत की ओर से भी बंद करने का निर्णय लिया गया है. जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को भारत सरकार द्वारा रदद् किए जाने के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह से झल्ला गया है. अपनी झुंझलाहट निकालने के लिए वह आए दिन अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाले फैसले ले रहा है.

पहले पाक ने लिया था थार एक्सप्रेस रोकने का फैसला

बता दें कि कश्मीर मुद्दे के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान ने थार एक्सप्रेस रोकने का फैसला लिया था. अब भारत ने भी पलटवार करते हुए यह स्पेशल ट्रेन अपनी ओर से रोक दी है. यह ट्रेन राजस्थान के जोधपुर से पाकिस्तान के मुनाबाओ के बीच सप्ताह में एक बार चलती थी.

पाक ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि, पाकिस्तान व भारत को जोड़ने वाले आखिरी ट्रेन लिंक थार एक्सप्रेस को बंद किया जा रहा है. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने थार एक्सप्रेस रोकने का फैसला किया था. जिसके बाद अब भारत ने भी थार एक्सप्रेस रोक दी है.

इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों की बढ़ी मुसीबत

इसी तरह पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को भी स्थायी तौर पर बंद कर दिया था. उसके बाद भारत ने भी समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान नहीं भेजा. हालाँकि इन दो देशों जारी इस तनाव के बाद भारत-पाकिस्तान जाने वाले नागरिकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

पहले भी रोकी जा चुकी हैं ये ट्रेन सेवाएँ

गौरतलब है कि साल 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद इन दोनों ही ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया था, जो 2006 में दोबारा शुरू की गई थी. लेकिन अब दोबारा बंद कर दी गई है. अब आगे क्या होगा यह दोनों देशों के रिश्तों पर निर्भर करता है.

You might also like
Leave a comment