BREAKING NEWS: पहलू खान मॉब लिंचिंग केस: कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी कर फंसी प्रियंका गाँधी; आपराधिक मामला हुआ दर्ज

0

पटना: पुलिसनामा ऑनलाइन –  चर्चित पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में अलवर कोर्ट द्वारा आरोपियों को बरी कर दिया गया है. कोर्ट के इस फैसले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने ट्वीट कर आपति जताई थी, लेकिन उनके इस कदम ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है. क्योंकि बिहार के मुजफ्फरपुर में उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला सुधीर ओझा नामक वकील ने दर्ज करवाया है.

 प्रियंका द्वारा लोअर कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करना उक्त वकील कोआपतिजनक लगा और इस आधार पर उन्होंने प्रियंका के खिलाफ मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में मामला दायर किया है.

प्रियंका गांधी ने कोर्ट के फैसले को बताया था चौंका देने वाला

बता दें कि अलवर कोर्ट के फैसले को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर, चौंका देने वाला बताया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, “हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है.”

प्रियंका गांधी ने आगे लिखा था, “राजस्थान सरकार द्वारा भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ कानून बनाने की पहल सराहनीय है. आशा है कि पहलू खान मामले में न्याय दिलाकर इसका अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा.”

क्या है घटना

लगभग 2 साल पहले बहरोड थाना क्षेत्र में पहलू खान अपने बेटे के साथ गायों को लेकर जा रहे थे. उस समय लोगों को उन पर गाय तस्करी का शक हुआ. इसके बाद वहां एकत्रित भीड़ ने उन्हें रोककर बुरी तरह से पिटना शुरू कर दिया. इसके बाद पहलू खान ने दम तोड़ दिया था. इस घटना के चश्मदीदों में पहलू खान के बेटों सहित 47 गवाहों के बयान कोर्ट में कराए गए थे, लेकिन इसके बावजूद कोर्ट का फिसला निराशाजनक रहा.

राजस्थान करवाएगी पहलू खान मामले की जाँच

अलवर कोर्ट द्वारा उक्त मामले के आरोपियों की सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था. अब  राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार मामले की नए सिरे से जाँच करने का फैसला लिया है.

You might also like
Leave a comment