बीएसएनएल का उपविभागीय अभियंता सीबीआई के शिकंजे में

0

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाईन – ठेकेदार का बकाया बिल मंजूर करने के लिए दो लाख 30 हजार रुपए की घूस लेते हुए भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के सोलापुर के उपविभागीय अभियंता को सीबीआई ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बीडी शिंदे ऐसा गिरफ्तार किए गए अभियंता का नाम है। उसके खिलाफ बीड जिले के परली वैजनाथ के एक ठेकेदार ने सीबीआई के एंटी करप्शन विंग से शिकायत की थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित ठेकेदार इस 2015 में केंद्र सरकार के ग्राम पंचायत जोड़ो अभियान के तहत केबल डालने का टेंडर भरा था। व्यक्तिगत कारणों से उसने अपने करीबी ठेकेदार को यह काम सौंपा। गत वर्ष इसका काम पूरा किया। उसका बीएसएनएल के पास 35 लाख रुपए का बिल बकाया है। यह बिल मंजूर करने के लिए उपविभागीय अभियंता शिंदे ने छह लाख रुपए की मांग की थी बाद में बात दो लाख 30 हजार रुपए में तय हुई।

इस बीच ज़न्नमधीठेकेदार ने सीबीआई के पास शिकायत की। इसके अनुसार सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर शिंदे को दो लाख 30 हजार रुपए की रकम लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।  सीबीआई ने उसे गिरफ्तार लर लातुर की विशेष अदालत में पेश किया गया। यहां शिंदे को सात जून तक सीबीआई की कस्टडी में भेजने का आदेश दिया। सीबीआई की इस कार्रवाई से पूरे बीएसएनएल के गलियारों में खलबली मच गई है।
You might also like
Leave a comment