Builder Vishal Agarwal | महाबलेश्वर: बिल्डर विशाल अग्रवाल के होटल का गैरकानूनी बार सील

सातारा : पुलिसनामा ऑनलाइन – Builder Vishal Agarwal | सातारा जिला प्रशासन की तरफ से महाबलेश्वर के विशाल अग्रवाल के MPG क्लब के बार को गुरुवार की रात सील कर दिया गया. यह बार अवैध होने की जानकारी सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. (Builder Vishal Agarwal)
गुरूवार को मीडिया से बात करते हुए महाबलेश्वर के होटल मामले में मुख्यमंत्री शिंदे ने सीधे कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इस दौरान मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि, ” पुणे हादसा मामले में आरोपी अग्रवाल के परिवार ने अगर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर यहां पर फाइव स्टार होटल बनाया है तो उस पर बुलडोजर चलाए. इस तरह की कार्रवाई का निर्देश पुलिस, पालिका प्रशासन को दिया था.”
महाबलेश्वर में सुरेद्रकुमार अग्रवाल के नाम पर महाबलेश्वर पारसी जिमखाना में क्लब और रिसॉर्ट है. इस क्लब को लेकर कई शिकायतें मिली थी. इसके बाद राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम ने इसकी जांच की. इस दौरान कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई. इसके बाद सातारा जिलाधिकारी के आदेश पर MPG क्लब के बार को आखिरकार सील कर दिया गया है.