मगर स्टेडियम में बनेगा 2000 बेड्स का कोविड सेंटर

पिंपरी। पुलिसनामा ऑनलाइन – पिंपरी चिंचवड शहर में तेजी से बढ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पिंपरी चिंचवड मनपा प्रशासन भविष्य की सुविधा के लिए नेहरुनगर के अण्णासाहेब मगर स्टेडियम में दो हजार बेड्स की क्षमता वाले कोविड सेंटर निर्माण को मंजूरी दी है। इसके लिए एमईपी सिस्टिम सोल्यूशन्स नामक कंपनी को सलाहकार की रुप में नियुक्ति की गई है। गौरतलब हो कि पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार पार कर गया है। इस माह के अंत तक 24 हजार तक पहुंचने की संभावना तेज है।
मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में लेकर पिंपरी चिंचवड़ मनपा प्रशासन ने पिंपरी नेहरूनगर स्थित अण्णासाहेब मगर स्टेडियम में दो हजार बेड्स के कोविड सेंटर शुरू करने का फैसला किया है। यहां पर बिजली, जनरेटर, पानी, साफसफाई,वॉटर हिटर, वॉटर प्यूरिफाय, सीसीटीवी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस काम के लिए एक रुपये मानदेय पर सलाहकार नियुक्ति का प्रस्ताव मनपा की स्थायी समिति की सभा में पारित किया गया। इस कोविड सेंटर के शुरू होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बड़े पैमाने पर बेड्स उपलब्ध हो सकेंगे।
वर्तमान में पिंपरी चिंचवड शहर में कुल 11 कोविड सेंटर कार्यान्वित हैं। इसमें पिंपरी चिंचवड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, आकुर्डी, रिजनल टेलिकॉम सेंटर, शाहुनगर, चिंचवड़, सिम्बॉयोसिस कॉलेज, किवले, डी वाय पाटिल गर्ल्स होस्टल,आकुर्डी, डी वाय पाटिल आयुर्वेदिक कॉलेज, संत तुकारामनगर, पिंपरी, आदिवासी विभाग के लडके, लडकियों का होस्टल, मोशी, बालाजी विद्यापीठ लॉ कॉलेज, इंदिरा कॉलेज, ताथवडे, बालेवाडी होस्टल, सामाजिक न्याय विभाग के लडके लडकियों का होस्टल, मोशी, म्हाडा बसाहत, म्हालुंगे, चाकण का समावेश है।