‘संभव हो तो सब्जी खरीदें, नहीं तो मुफ्त में ले जाएं’, ठेले पर लगे बोर्ड में यह क्यों लिखा है, जानें

0

औरंगाबाद : पोलिसनामा ऑनलाइन – महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक सब्जीवाले के ठेले पर लगा बोर्ड इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। बोर्ड पर लिखा है –‘संभव हो तो सब्जी खरीदें, नहीं तो मुफ्त में ले जाएं’। सब्जी बेचने इस युवक राहुल लाबड़े ने कुछ दिन पहले एक महिला उनके पास आई थी और उसने पांच रुपये की सब्जी देने को कहा। इस पर राहुल ने सोचा कि पांच रुपये की सब्जी में क्या होगा, इसलिए उस बुजुर्ग महिला को जितनी सब्जी की जरूरत थी वो उसे मुफ्त में दे दी।

राहुल ने बताया कि उस बुजुर्ग महिला के बाद उन्होंने फैसला लिया कि जो लोग सब्जी खरीदने की स्थिति में नहीं हैं, उन्हें मुफ्त में सब्जी दूंगा। राहुल का दावा है कि पिछले पांच दिनों में वह करीब 100 लोगों की मदद कर चुके हैं, जिसमें उनके करीब दो हजार रुपये खर्च हुए। राहुल ने कहा कि जब तक उनकी आर्थिक स्थिति उनका साथ देगी, तब तक वो ये काम करेंगे। राहुल ने बताया कि उनकी इच्छा है कि कोई रात को भूखा ना सोए। राहुल ने ग्रेजुएशन किया है और लॉकडाउन से पहले एक निजी कंपनी में काम करता था। लॉकडाउन के बाद जब कंपनी ने वेतन देना बंद कर दिया तो राहुल ने अपने माता पिता के साथ सब्जी बेचने का फैसला किया और वह चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

You might also like
Leave a comment