सावधान! KBC की आड़ में पाकिस्तान रच रहा है ‘नापाक’ साजिश, शो के नाम पर मैसेज आए तो बरतें सावधानी

0

  पुलिसनामा ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुँह की खानी पड़ी है. UN के सामने गिड़गिड़ाने के बाद भी उसकी कोई मदद नहीं की गई और उसे खाली हाथ लौटना पड़ा. अब इसी बौखलाहट के चलते पाकिस्तान,  भारत से बदला लेने की नियत से नित-नई साजिशें बुन रहा है. इसी साजिश के तहत उसका अगला निशाना पूरे विश्व में  देखे जाना वाला और भारत में काफी लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति है. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस टीवी शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते है, जिसमें करोड़पति बनने के लिए कई लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं.

रक्षा मंत्रालय ने किया किया खुलासा
अचंभित करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान अब इसी शो के जरिये भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोगों को निशाना बना रहा है. हाल ही में इस बात का खुलासा रक्षा मंत्रालय ने किया है.

भारत के रक्षा मंत्रालय के अनुसार पाक के हेकर्स सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अमिताभ बच्चन के नाम पर कौन बनेगा करोड़पति टीम के रूप मे खुद को बताकर भारत में भ्रम फैला रहे हैं.

कहीं आप भी तो व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल नहीं है ?
जी हाँ, आप भी तो KBC के किसी ग्रुप में शामिल तो नहीं हैं?  यह सवाल आपको चौंकाने वाला जरुर लग सकता है, लेकिन जानना उतना ही जरुरी है.

रक्षा मंत्रालय ने अपने जारी दिशा-निर्दोषों में बताया है कि, पाकिस्तान का साइबर सेल भारत का टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें लोगो को शामिल कर रहा है और फर्जी KBC संदेश भेज कर लोगों को अपने जाल मे फंसा रहा है.

तुरन्त बाहर हो जाइए KBC के फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप से …
रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में दो ऐसे मोबाइल नंबरों का खुलासा किया है जो पाकिस्तान के है. यह मोबाईल नंबर व्हाट्सऍप ग्रुपों को एडमिन बन संचालित कर रहे थे और इन्हीं के माध्यम से वे लोगों को फंसा रहे थे.

जो लोग ऐसे फर्जी ग्रुपों में जुड़े हुए है उनसे शीघ्र ही रिमूव होने की सलाह रक्षा मंत्रालय ने मोबाईल यूजर्स को दी है. उन्होंने अपने जारी निर्देशो मे यह भी कहा है कि इस तरह के अननोन नंबर्स को तुरन्त ब्लॉक कर देना चाहिए.

जम्मूकश्मीर मे हालात बिगाड़ने की है कोशिश …
रक्षा मंत्रालय का मानना है कि सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद यह फर्जी व्हाट्सऍप ग्रुपों के माध्यम मे टीवी शो KBC को हथियार बनाकर भारतीय रक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं, ताकि जम्मू-कश्मीर की शांति भंग कर वंहा की स्थिति बिगाडी जा सके. इसके लिए पाक की खुफिया एजेंसियां सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जीवाड़ा फैलाने में लगे हुए हैं.

You might also like
Leave a comment