बेंगलुरु हिंसा…कांग्रेस MLA के भतीजे का सिर कलम करने पर 51 लाख रुपये के इनाम की घोषणा करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

मेरठ. ऑनलाइन टीम – कर्नाटक कांग्रेस विधायक के भतीजे का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपये के इनाम का ऐलान करने वाले शाहजेब रिजवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। भड़की थी हिंसा : बता दें कि कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन के फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद बेंगलुरु में हिंसा भड़क गई थी। इसमें तीन की मौत हो गई थी। हालांकि विरोध शुरू हुआ तो नवीन ने यह पोस्ट डिलीट कर दी। पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोपी एक मुस्लिम नेता और आरोपी नवीन सहित 206 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है।

सार्रवाई की जाएगी : इसी हंगामे को हवा देते हुए अब मेरठ जनपद के फलावदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रहने वाले शाहजेब रिजवी ने एक बयान जारी किया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में शाहजेब रिजवी ने कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। यह विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मेरठ पुलिस के एसपी अविनाश पांडेय ने कहा, ‘एक शख्स ने बेंगलुरु हिंसा के संबंध में 51 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था। शख्स के खिलाफ कथित रूप से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के चलते केस दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

You might also like
Leave a comment