CBSE बोर्ड के छात्र अब अपनी मर्जी से चुनेगे परीक्षा केंद्र

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना महामारी के कारण एजुकेशन क्षेत्र में भी काफी नुकसान हुआ है। यहां तक कि बच्चों की परीक्षा भी बीच में रोक दी गई थी। इसके साथ ही सीबीएसई ने भी 10वीं और 12 वीं की परीक्षा रोक दी थी। लेकिन अब गृह मंत्रालय ने फिर से परीक्षा करवाने की अनुमित दे दी थी। जिसके बाद जिसके बाद सीबीएसई ने 1 से 15 जुलाई के बीच बची हुई परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है।
लेकिन लॉकडाउन की वजह से दूसरे जिलों या राज्यों से आने वाले छात्र घर वापस लौट गए है। ऐसे में छात्रों को समस्या ना हो, इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नया प्लान तैयार किया है।
जो छात्र जिस जिले में है, वो वहीं पर अपनी परीक्षा दे सकता है। इसके लिए जून के पहले हफ्ते में छात्रों को स्कूल से संपर्क करना होगा। उन्हें अपने जिले और घर के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी, ताकी उनके जिले में परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की जा सके।