Central Railway | ट्रेन से सफर करनेवालों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तोहफा ; पुणे-मुंबई रूट पर दूसरा विस्टाडोम कोच

central-railway-gifts-on-the-occasion-of-independence-day-to-those-traveling-by-train-second-vistadome-coach-on-pune-mumbai-route

पुणे (Pune News) : मध्य रेलवे (Central Railway) ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मौके पर ट्रेन संख्या 02123/02124 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) मुंबई-पुणे-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई डेक्कन क्वीन स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Central Railway) में एक विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) लगाने का निर्णय लिया है।

 

इस रूट पर यह दूसरा विस्टाडोम कोच है। इससे पूर्व  ट्रेन संख्या 01007/01008 सीएसएमटी-पुणे-सीएसएमटी डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (CSMT-Pune-CSMT Deccan Express Special Train) में 26 जून से लगाया गया था। इस रूट पर यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए अब डेक्कन क्वीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Deccan Queen Superfast Express Special Train) में एक विस्टाडोम कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

 

ट्रेन (Train) संख्या 02123 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) मुंबई (Mumbai) से 17.10 बजे प्रस्थान करेगी और 20.25 बजे पुणे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 02124 पुणे (Pune) से 07.15 बजे प्रस्थान करेगी

और 10.25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।

इस ट्रेन में 1 विस्टाडोम कोच, 4 एसी चेयर कार,

9 सेकेंड क्लास सीटिंग और दो सेकेंड क्लास सीटिंग सह गार्ड ब्रेक वैन और एक पेंट्री कार है।

स्पेशल ट्रेन (special train) संख्या 02123/02124 में

लगने वाले नये विस्टाडोम कोच  के लिए बुकिंग 08 अगस्त को सभी पीआरएस केंद्रों (PRS Center)

और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगी।

 

 बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का

पालन करते हुए केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इस स्पेशल ट्रेन में बोर्डिंग की अनुमति दी जाएगी।