Chakan-Mahalunge Traffic Jam Issue | पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे द्वारा चाकण व महालुंगे में लगने वाले ट्रैफिक जाम का निरीक्षण; तत्काल की समीक्षा बैठक (Video)
पिंपरी : Chakan-Mahalunge Traffic Jam Issue | पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने आज चाकण व महालुंगे पुलिस स्टेशन की सीमा में ट्रैफिक जाम की समस्या निवारण को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गैब्रियल कंपनी, चाकण में संयुक्त ट्रैफिक व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की. (Chakan-Mahalunge Traffic Jam Issue )
बैठक में विधायक दिलीप मोहिते पाटिल (खेड विधानसभा सदस्य), नेशनल हाइवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के 5 अधिकारी, एमआईडीसी इंजीनियर, तहसीलदार खेड, गुट विकास अधिकारी खेड, कार्यकारी अधिकारी चाकण नगरपरिषद, परिवहन वाहतुक आयुक्त व परिवहन ट्रैफिक निरीक्षक, पिंपरी चिंचवड मुख्य अभियंता, पुणे महानगर प्रादेशिक विकास महामंडल के 3 अधिकारी, सार्वजनिक बांधकाम विभाग, सड़क विकास महामंडल, प्रोजेक्ट अधिकारी, ग्रामविकास अधिकारी, शिरुर के सांसद के पीए, नेशनल हाईवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के 2 ठेकेदार, राज्य ट्रैफिक विभाग के 2 अधिकारी और पुलिस उप-आयुक्त ट्रैफिक, पुलिस उप-आयुक्त जोन-3, सपोआ ट्रैफिक, सपोआ चाकण विभाग, पुलिस निरीक्षक ट्रैफिक, चाकण व महालुंगे और चाकण व महालुंगे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और औद्योगिक विकास महामंडल, निजी कंपनियों के एचआरओ आदि अधिकारी उपस्थित थे.
इस बैठक में चाकण व महालुंगे परिसर की ट्रैफिक समस्या की समीक्षा कर मौजूदा ट्रैफिक की भीड़ की समस्या के समाधान के लिए तत्काल उपाय करने और अन्य संबंधित विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही कर समस्या निवारण को लेकर निर्देश दिए गए है.