Chandrashekhar Bawankule | चंद्रशेखर बावनकुले ने पुणे के इच्छुक उम्मीदवारों को समझाया; कहा– ‘पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाएगी…’
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Chandrashekhar Bawankule | शहर के कई निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक उम्मीदवार उम्मीदवारी के लिए इच्छुक होने से भाजपा में पार्टी के अंदर विवाद जारी है. इस बीच इच्छुक उम्मीदवारों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के शहर कार्यालय से संदेश भेजा गया वे मिलने आए. इसके अनुसार बावनकुले ने इच्छुक उम्मीदवारों से मुलाकात की. (Chandrashekhar Bawankule)
इस मौके पर बावनकुले ने शहर के इच्छुकों को समझाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए आप इच्छुक है. इसे लेकर पार्टी ने आपकी बातें सुनी है. ये बातें पार्टी के सीनियर नेताओं के सामने रखी जाएगी. लेकिन पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाएगी उनके लिए काम करना होगा. इसलिए इस पर अलग से विचार नहीं करे.
इस मौके पर इच्छुकों ने प्रदेशाध्यक्ष बाबवनकुले को बताया कि नगरसेवक रहते उन्होंने क्या काम किया. इस बार पार्टी विधानसभा के लिए मौके देने पर विचार करे.
इस पर प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए आप इच्छुक है. इसे लेकर पार्टी ने आपकी बात सुनी है. इन बातों को पार्टी के सीनियर्स के सामने रखा जाएगा. लेकिन विधानसभा के लिए पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाएगी उनके लिए काम करना होगा. इसलिए कोई अलग विचार नहीं करे.