चाँद के लिए रवाना हुआ भारत का चंद्रयान-2; शक्तिशाली रॉकेट जीएसएलवी-मार्क III-एम1 के जरिए किया प्रक्षेपित

- देश में ख़ुशी का माहौल –

0

श्रीहरिकोटा से हुआ लांच

पुलिसनामा ऑनलाईन – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को चाँद पर भेजने का सपना साकार कर लिया है. ISRO के वैज्ञानिकों ने आज श्रीहरिकोटा चंद्रयान-2 को चाँद के धरातल पर उतरने के लिए रवाना किया. चंद्रयान-2 को सबसे शक्तिशाली रॉकेट ‘बाहुबली’ जीएसएलवी-मार्क III-एम1 के जरिए प्रक्षेपित किया गया. चेन्नई से लगभग 100 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र में दूसरे लांच पैड से दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण हुआ. ISRO के चीफ डॉ. के सिवन ने इस जानकारी की पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि इस मिशन की लागत 978 करोड़ रुपये है. इससे पहले 15 जुलाई को इसकी लाचिंग की जानी थी, लेकिन कुछ तकनीकी गडबडी के चलते इसे प्रक्षेपण से 56 मिनट 24 सेकंड पहले इसे रोक दिया गया था. बताया जा रहा है कि चन्द्रयान चाँद पर पानी की खोज करने के साथ-साथ अन्य जरूरी रहस्यों का पता लगेगा. चंद्रयान-2 अपने लॉन्चिंग के 48वें दिन चांद की धरती पर उतरेगा.

You might also like
Leave a comment