ट्रंप के बदले सुर…कहा-मोदी बहुत अच्छे नेता, अमेरिका भारत का शुक्रगुजार है

0

वाशिंगटन. पोलिसनामा ऑनलाइन – भारत के हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर मुहर लगाते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदल गए हैं। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा है- मोदी महान हैं, वह बहुत अच्छे नेता हैं। ट्रंप ने कहा कि हम विदेश से कई दवाइयां मंगवा रहे हैं। इसमें भारत में बनाई जाने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाइयां भी शामिल है। इसे लेकर मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की थी। भारत से अभी बहुत अच्छी चीजें आनी बाकी हैं। अमेरिका ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की 29 मिलियन डोज खरीदी है। भारत ने अपने नागरिकों को बचाने के लिए दवा के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन हमारी ओर उन्होंने मानवता और इंसानियत का हाथ बढ़ाया है। अमेरिका इसके लिए भारत का शुक्रगुजार है। मोदी ने मानवता के नाते दवा निर्यात की अनुमति दी । मोदी महान हैं और बहुत अच्‍छे हैं।

इसके पहले दी थी धमकी : इसके पहले ट्रंप ने कहा था कि भारत कई वर्षों से अमेरिकी व्यापार नियमों का फायदा उठा रहा है, और ऐसे में अगर नई दिल्ली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को रोकता है, तो उन्हें हैरानी होगी।

जवाब में भारत ने यह कहा था :  भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता  ने इसके बाद उठे विवाद पर कहा था कि यह किसी भी सरकार का दायित्व होता है कि पहले वह सुनिश्चित करे कि उसके अपने लोगों के पास दवा या इलाज के हर जरूरी संसाधन उपलब्ध हों। हालांकि इसमें मानवीय पहलू के बारे में भी सोचना होगा। भारत ने कहा कि वह इन दवाओं को उन जरूरतमंद देशों को भी भेजेगा जो, इस बीमारी से सबसे अधिक ग्रसित हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसे कठिन परिस्थिति में किसी तरह के अनर्गल विवाद को खड़ा नहीं किया जाना चाहिए। भारत इसका सबसे बड़ा उत्पादक है। ये दवा इस वक्त एंटी-वायरल के रूप में इस्तेमाल हो रही है। मंगलवार को ही सरकार ने इस दवा पर लगे निर्यात से आंशिक तौर पर प्रतिबंध हटाया है। सरकार ने मानवीय आधार पर यह फैसला लिया है। ये दवाएं उन देशों को भेजी जाएंगी, जिन्हें भारत से मदद की आस है।

You might also like
Leave a comment