मुख्यमंत्री ने की एनएसएस के छात्रों की हौसलाफजाई

0
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – महाराष्ट्र सरकार के राष्ट्रीय सेवा योजना कक्ष और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्वच्छ वारी-स्वस्थ वारी-निर्मल वारी-हरित वारी अभियान के महासंकल्प का उदघाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्रों द्वारा एक ही समय में नीम के पौधों के रोपण और संवर्धन का बनाए गए रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। यहां छात्रों को बधाई देकर उनकी हौसलाफजाई करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, बाज की असली उडान अभी बाकी है… तुम्हारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है… अभी तो नापी है मुठ्ठीभर जमीन तुमने… अभी पूरा  आसमान बाकी है। क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की तरह अपने बनाए गए रिकॉर्ड को खुद ही तोड़ने की अपील भी उन्होंने की।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, पंढरपुर की यात्रा को 700 सालों की परंपरा है। पूरे विश्व के इतिहास में यह एक अभूतपूर्व उत्सव है, जिसमें बिना किसी आमंत्रण के वारकरी लाखों की संख्या में शामिल होते हैं। उनकी सेवा के जरिये इस यात्रा को हरित और निर्मल बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना का यह अभियान निश्चित रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री फडणवीस ने विद्यार्थियों को महासंकल्प की शपथ दिलाई। इस मौके पर पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल, जलसंपदा राज्यमंत्री विजय शिवतारे, महापौर मुक्ता तिलक, सांसद संजय काकडे, विधायक दिलीप कांबले, महेश लांडगे, माधुरी मिसाल, मेधा कुलकर्णी, पुणे विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ.नितीन करमलकर, प्र-कुलगुरू डॉ. एन. एस. उमराणी, प्रबंधन परिषद के अध्यक्ष राजेश पांडे, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल पवार आदि उपस्थित थे।
नाना वाड़ा का पुनरुज्जीवन
रविवार को पुणे मनपा की ओर से पेशवा कालीन नाना वाड़ा का पुनरुज्जीवन व स्वराज्य क्रांतिकारी संग्रहालय का उदघाटन और लोकार्पण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया। इस कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान भी मुख्यमंत्री के हाथों किया गया। इस मौके पर पद्मविभूषण शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे, सांसद गिरीश बापट, संजय काकडे, विधायक दिलीप कांबले, विजय काले, जगदीश मुलीक, महापौर मुक्ता तिलक, महापालिका आयुक्त सौरभ राव, जिलाधिकारी नवल किशोर राम, स्थायी समिति अध्‍यक्ष सुनिल कांबले, नगरसेवक श्रीनाथ भिमाले, हेमंत रासने, राजेश येनपुरे, गायत्री खडके आदि उपस्थित थे।
पत्रकारों के पेंशन के लिए 25 करोड़
पुणे श्रमिक पत्रकार संघ स्मृतिचित्र नामक काॅफीटेबल पुस्तक का विमोचन भी मुख्यमंत्री फडणवीस के हाथों किया गया। इस मौके पर सांसद गिरीश बापट, महापाैर मुक्ता तिलक, पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पाटील, महासचिव पांडुरंग सांडभाेर, उपाध्यक्ष रोहित आठवले आदि उपस्थित थे। यहां मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को हल करने का  भरोसा दिलाते हुए पत्रकारों की पेंशन के लिए 25 करोड़ रुपए की घोषणा की। महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना के तहत पत्रकारों को मुफ्त चिकित्सा सेवा और म्हाडा के जरिये उनके घरों का मसला हल करने का आश्वासन भी उन्होंने दिया।
You might also like
Leave a comment