चीन खुद परेशान…बढ़ते जा रहे हैं बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज

0

बीजिंग : समाचार ऑनलाइन – कोरोना के बिना लक्षण वाले मामले वे होते हैं, जो कोविड-19 से संक्रमित तो पाए जाते हैं, लेकिन उनमें बीमारी के लक्षण जैसे कि बुखार, खांसी या गले में सूजन दिखाई नहीं देते। हालांकि उनके दूसरे लोगों में संक्रमण फैलाने का खतरा होता है। चीन में कोरोना वायरस के छह ऐसे ही नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं देखे गए। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के छह नए मामलों में से दो बाहरी मामले हैं और ये शुक्रवार को शानडोंग और शंघाई से सामने आए। उसने बताया कि बिना लक्षण वाले चार मामलों में से तीन कोरोना वायरस का केंद्र रहे वुहान से सामने आए। आयोग ने बताया कि शुक्रवार तक बिना लक्षण वाले कुल 396 मामले सामने आए जिनमें से 331 मामले वुहान से सामने आए। बिना लक्षण वाले सभी मरीजों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।

यह और घातक : दूसरे दौर का यह संक्रमण अधिक घातक और संक्रामक है। अप्रैल में लॉकडाउन खुलने के साथ पॉजिटिव पाए गए 63 नए मामलों के अलावा 56 सिम्टोमैटिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। सिम्टोमैटिक कोरोना वायरस के मामले वह हैं, जिन्हें मेडिकल जांच में तो पॉजिटिव पाया जाता है, लेकिन उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं और यह मरीज बड़ी ही खामोशी और लोगों को संक्रमित करते रहते हैं। हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से ही कोरोना के संक्रमण की शुरुआत हुई थी और वहां लॉकडाउन खुलने के अगले दिन ही दो लोगों की इससे मौत भी हो गई है।

You might also like
Leave a comment