Chinchwad Assembly Election 2024 | चिंचवड में भाजपा को तगड़ा झटका! मौजूदा विधायक अश्विनी लक्ष्मण जगताप तुरही हाथ में लेने की तैयारी में?; राजनीतिक वातावरण गर्म

MLA Ashwini Jagtap

चिंचवड : Chinchwad Assembly Election 2024 | विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) को देखते हुए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. महायुति बनाम महाविकास आघाडी (Mahayuti Vs Mahavikas Aghadi) के बीच सीधा मुकाबला होगा. दोनों ही तरफ तीन-तीन दल है और इनके इच्छुक उम्मीदवारों की संख्या अधिक है. इस वजह से कई निर्वाचन क्षेत्र में बगावत होने की आशंका है.

पिंपरी चिंचवड को अजीत पवार का गढ़ माना जाता है. लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद अजीत पवार के इस गढ़ में शरद पवार (Sharad Pawar NCP) ने सेंध लगा दी है. यहां के कई नेता, पदाधिकारियों ने शरद पवार गुट में प्रवेश किया है. चिंचवड निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की अश्विनी लक्ष्मण जगताप (Ashwini Laxman Jagtap) मौजूदा विधायक है.

लोकसभा चुनाव के बाद शरद पवार काफी एक्टिव हो गए है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने सभी निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि पिंपरी चिंचवड के महत्वपूर्ण चिंचवड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पर शरद पवार दांव लगाने पर विचार कर रहे है.

क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि मौजूदा विधायक अश्विनी जगताप के हाथ में तुरही (Tutari) लिए जाने की संभावना है. क्योंकि लक्ष्मण जगताप के भाई शंकर जगताप (Shankar Jagtap) भी विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक है. एक ही परिवार से दो लोगों को टिकट देना संभव नहीं है. इसलिए कहा जा रहा है कि अश्विनी जगताप अलग रास्ते पर चलने की मनास्थिति बना रही है.

इस बात पर जोरदार चर्चा हो रही है कि निर्वाचन क्षेत्र से अश्विनी जगताप तुरही हाथ में लेगी. इसलिए भाजपा (BJP) को तगड़ा झटका लगने की संभावना जताई जा रही है. अश्विनी जगताप ने अगर ‘तुरही’ चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ा तो इस विधानसभा सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. देवर और भाभी के बीच असली लड़ाई देखने को मिल सकती है.

लक्ष्मण जगताप के विधायक रहते उनके निधन के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव हुआ था. इसमें अश्विनी जगताप को भारी मतों से चिंचवडकरों ने उन्हें चुनकर लाया है.

Rupali Chakankar | जलगांव विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी महिला कांग्रेस की ओर से हस्ताक्षर अभियान का आयोजन