चीनी ‘बैट वुमन’ का दावा…कोरोना से ही दुनिया त्रस्त हैं, चीन के पास इससे भी खतरनाक कई ‘वायरस’ हैं

0

वुहान : समाचार ऑनलाइन – चीन के संदिग्ध संस्थान वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की डिप्टी डायरेक्टर शी झेंगली ने नए वायरसों को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महज एक ‘छोटा मामला’ है और समस्या की शुरुआत है। झेंगली चमगादड़ों में मौजूद बैट कोरोना वायरस पर रिसर्च कर चुकी हैं। इसी वजह से उन्हें चीन की ‘बैट वुमन’ भी कहा जाता है। झेंगली ने कहा- अगर हम इंसानों को अगली संक्रामक बीमारी से बचाना चाहते हैं तो हमें जीवों में मौजूद अज्ञात वायरस को लेकर पहले से जानकारी जुटानी होगी और चेतावनी देनी होगी।

बता दें कि शी झेंगली का यह इंटरव्यू ऐसे वक्त में प्रसारित किया गया है, जब चीन के प्रमुख नेताओं की सालाना बैठक शुरू होने वाली है। शी झेंगली ने कहा कि वायरस को लेकर जो रिसर्च किए जाते हैं, उसको लेकर सरकार और वैज्ञानिकों को पारदर्शी रहना चाहिए। ये काफी दुखद होता है जब विज्ञान का राजनीतिकरण किया जाता है। शी झेंगली ने कहा कि अगर हम अज्ञात वायरसों पर स्टडी नहीं करते हैं तो संभव है कि एक और संक्रामक बीमारी फैल जाए। बता दें कि दुनिया के कई देश काफी वक्त से वुहान स्थित चीनी लैब को शक की निगाह से देखते रहे हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने यह भी कहा था कि इस बात का बड़ा सबूत है कि कोरोना वायरस का संक्रमण चीनी लैब से फैला। हालांकि, चीन और वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ऐसे आरोपों को खारिज करते रहे हैं

You might also like
Leave a comment