चीन को एक और बड़ा झटका! वीवो नहीं होगा आईपीएल का स्पॉन्सर

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – कोरोना महामारी के बीच आईपीएल 2020 की शुरुआत यूएई में होने जा रही है। बीसीसीआई इसे लेकर फ्रेंचाइजीज के साथ मिलकर स्‍टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाने में जुटा है। इसी बीच चीन को एक और बड़ा झटका लगा है। इस साल आईपीएल में वीवो स्पॉन्सर नहीं होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में चीनी स्पॉन्सर को रख दिये जाने के बाद चारों तरफ से इसका विरोध हो रहा था। अब ये खबर आई है कि आईपीएल 2020 में वीवी स्पॉन्सर नहीं होगा।

वीवो नहीं होगा आईपीएल का स्पॉन्सर –
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अगले साल यानी 2021 में स्पॉन्सर रहेगी जो डील 2023 तक चलेगी। इस साल के लिए नए स्पॉन्सर का ऐलान जल्द किया जाएगा। इस संबंध में अभी बीसीसीआई और वीवी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई पर वीवो का साथ छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था। हालांकि इसके बावजूद भी आईपीएल की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग के बाद ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया गया। अब बताया जा रहा है कि वीवो ने खुद-ब-खुद ही इससे पीछे हटने का निर्णय लिया है।

अमेरिकी कंपनी से बीसीसीआई कर रही बातचीत –
बताया जा रहा है कि वीवो और बीसीसीआई के बीच डील खत्‍म नहीं हुई है। वीवो केवल इस साल आईपीएल से दूरी बनाए रखेगा। आईपीएल 2021 के दौरान वीवो ही भारतीय टी20 लीग का टाइटल स्‍पांसर होगा। इसके बाद 2023 तक वीवो ही आईपीएल का टाइटल स्‍पांसर बना रहेगा। इस बार के आईपीएल में अब एक नए स्पॉन्सर की तलाश है। सूत्रों के मुताबिक, एक भारतीय कंपनी के साथ बीसीसीआई की बातचीत चल रही है। रेस में एक अमेरिकी कंपनी भी है। आईपीएल का वीवो के साथ 5 साल का करार 2022 में खत्म होना है।

कॉन्ट्रैक्ट के तहत बोर्ड को हर साल 440 करोड़ रुपए मिलते हैं। आईपीएल का 13वां एडिशन यूएई में अगले महीने 19 सितंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी चीनी मोबाइल कंपनी के स्पॉन्सर बने रहने पर सोमवार को विरोध जताया। इसके एक दिन बाद ही वीवो के स्पॉन्सरशिप से हटने की खबर सामने आई।

You might also like
Leave a comment