उपमुख्यमंत्री के हाथों बंटे पिंपरी के सिंधी नागरिकों को नागरिकत्व प्रमाणपत्र
February 5, 2021
पिंपरी। भारतीय नागरिकत्व अधिनियम 1955 के तहत पुणे के सर्कीट हाऊस में सिंधी नागरिकों को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों नागरिकत्व प्रमाणपत्र वितरित किये गए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिंपरी चिंचवड़ शहर के विकास में सिंधी समाज का बड़ा योगदान है। देश के बंटवारे के बाद भारत मे आये इस समाज ने अपना सबकुछ खो दिया। इसके बाद भी हिम्मत न हारते हुए अपने बूते उन्होंने खुद को साबित किया।
पवार ने आगे कहा, उद्योगनगरी के रूप में पिंपरी चिंचवड की राज्यभर में पहचान है। पिंपरी चिंचवड के आर्थिक विकास में सिंधी समाज का योगदान बड़ा जा। नागरिकत्व के लिए सिंधी समाज के नागरिकों के 215 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे जिसमें से अब तक 136 नागरिकों को नागरिकत्व प्रदान किया गया है। प्रलंबित प्रस्ताव पर जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के आदेश भी उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिए। इस मौके पर पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक आण्णा बनसोडे, जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख, निवासी उपजिलाधिकारी डॉ.जयश्री कटारे, पिंपरी चिंचवड मनपा के भूतपूर्व स्थायी समिति सभापति व मौजूदा नगरसेवक हिरानंद उर्फ डब्बू आसवानी उपस्थित थे।