CM योगी आदित्‍यनाथ का सुरक्षा घेरा होगा और मजबूत, SPG की तर्ज पर होगा SSG का गठन

0

लखनऊ : समाचार ऑनलाइन – उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपनी फायर ब्रॉन्‍ड छवि के लिए जाने जाते हैं। इसी छवि की वजह से ना जाने कितनी बार उन्‍हें जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है। ऐसे में अब उनका सुरक्षा घेरा और चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए केंद्र की एसपीजी सुरक्षा की तर्ज पर अब यूपी में स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप, एसएसजी के गठन की तैयारी जोरों पर है। इसमें पीएसी और एटीएस के कमांडो शामिल होंगे।

अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा की ओर से एसएसजी के गठन का प्रस्‍ताव भी भेजा जा चुका है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी इस प्रस्‍ताव पर काफी समय से काम कर रहे हैं। एसएसजी के गठन होने के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एसपीजी के साथ एसएसजी के कमांडों भी रहेंगे। यह दस्‍ता तकनीकि रूप से दक्ष होगा। इस दस्‍ते के गठन के बाद योगी आदित्‍यनाथ की सुरक्षा काफी मजबूत हो जाएगी। इस दस्‍ते में 45 साल के कम उम्र के ही जवान शामिल होंगे, जोकि शारीरिक और मानसिक रूप से दुरुस्‍त होंगे।

एसएसजी के गठन होने के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक होने की कोई संभावना नहीं रह जाएगी। सीएम योगी की बतौर लोकप्रिय हिंदूवादी नेता की छवि को देखते हुए और लगातार मिल रहे थ्रेट की वजह से उनकी सुरक्षा में सुधार और उसकी गुणवत्ता बढ़ाने की कवायद पहले से ही चल रही थी। लेकिन, एडीजी वीके सिंह के आने के बाद से ये कवायद तेजी से आगे बढ़ी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जिस तरह अचानक दोरे पर पहुंचते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा का जिम्‍मा एसपीजी के साथ साथ स्‍थानीय पुलिस के पास रहता है। एसएसजी के गठन से दौरे पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त रहेगी और जिससे यूपी पुल‍िस की चुनौती काफी कम हो जाएगी।

You might also like
Leave a comment