rape case

कानपुर. ऑनलाइन टीम : उत्तर प्रदेश के कानपुर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चूंकि मामला सुरक्षा क्षेत्र से जुड़े महकमे का है, इसलिए पुलिस ने बेहद सतर्कता बरती।

जानकारी के अनुसार, सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो के कर्नल गहलोत ने दोस्त की बीबी के साथ घिनौना काम किया। दरअसल, कर्नल ने अपने दोस्त और उसकी पत्नी को बीते 10 दिसंबर को डिनर के लिए सरकारी बंगले पर बुलाया। वहां आने के बाद दंपति कर्नल के साथ मिलकर बेहद खुश थे। इसी बीच, कर्नल की नीयत दोस्त की रशियर बीबी को देखकर खराब हो गई।

चालाकी से कर्नल ने उन लोगों के ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया।  ड्रिंक पीने के बाद दंपति बेहोश हो गए। इसके बाद कर्नल  महिला को खींचकर बेडरुम में ले गया।  चूंकि उसके 9 साल के बच्चे ने च्रिंक नहीं लिया था, इसलिए होश में था। उसने कर्नल का विरोध किया तो कर्नल उसके साथ मारपीट की और उसे बेडरूम से भगा दिया, लेकिन बच्चे ने हिम्मत नहीं हारी और उसने मां को जबरन बेडरूम में ले जाते समय वीडियो बना लिया। कर्नल के लिए यही वीडियो और फोटो गले की फांस बन सकता है।

कर्नल नीरज गहलोत ने दोस्त की पत्नी के साथ बेहोशी की हालत में रेप किया था। जब पीड़िता को होश आया तो उसने देखा कि कर्नल और उसके पति के बीच धक्कामुक्की हो रही थी। पीड़ित के साथ 10 दिसंबर को रेप की घटना घटी थी। पुलिस ने उसका मेडिकल 14 दिसंबर को कराया है। चार दिन बाद मेडिकल कराए जाने पर पीड़िता की स्लाइड बनाई गई है।

इस बीच, कैंट पुलिस ने कर्नल को अपने सरकारी बंगले में जाते वक्त गिरफ्तार किया है। कर्नल पुलिस के सामने खुद को बेकसूर बताता रहा। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों से अंग्रेजी में बात कर उन पर रौब गांठता रहा। इसके साथ ही पीड़िता कोर्ट में अपने बयान पर कायम रही। बुधवार को पुलिस कर्नल को कोर्ट में पेश करेगी। इसके साथ ही पुलिस को कर्नल के खिलाफ कुछ अहम सुराग मिले हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *