Coronavirus के डर से कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘तुम सब टेस्ट करा लेना’

0

उडुपी : पोलिसनामा ऑनलाइन –  कोरोना वायरस को लेकर देश-विदेशों में हाहाकार मचा हुआ है। इसे लेकर कई अफवाह भी जोर पकड़ रखा है। पीएम मोदी भी हालही में अपील कर चुके है कि कोरोना को लेकर चल रहे अफवाह पर बिलकुल ध्यान न दे, बस घर में रहे, सावधान रहे और सतर्क रहे। इस बीच कर्नाटक से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के उडुपी के रहने वाले एक 57 साल के शख्स ने फांसी लगाकर इसलिए खुदकुशी कर ली, क्योंकि उन्हें शक था कि वो कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, फांसी लगाने से पहले शख्स ने एक सुसाइ़ड नोट भी छोड़ा है। इसमें लिखा है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और इसलिए आत्महत्या कर रहे हैं। साथ ही उसने अपने परिवार के सदस्यों को कहा कि वो जरूर अपना टेस्ट करा लें। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, शख्स ने घर के बाहर पेड़ पर फांसी लगाई।

मामले में पुलिस का कहना है कि वो उन लोगों की लिस्ट में नहीं था, जिसे घर में रहने को कहा गया था। इसके अलावा उनमें कोरोना वायरस के लक्षण भी नहीं थे। बता दें कि परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। फिलहाल कोरोना वायरस को लेकर बॉडी की जांच चल रही है। साथ ही पोस्टमॉर्म भी किया जाएगा।

You might also like
Leave a comment