शिवसैनिकों दवारा चुनाव प्रचार से मुंह फेरने से निर्वाचन क्षेत्र में भ्रम की स्थिति

0
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – पुणे मनपा के वार्ड क्रमांक 42 में उप चुनाव हो रहा है. शिवसेना के अधिकृत उम्मीदवार उल्हास शेवाले को अपनी उम्मीदवारी पीछे लेने पर शिवसेना के कई कार्यकताओं में नाराजगी है  । निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने से नाराज शिवसैनिकों ने प्रचार से मुंह फेर लिया हैं । कई शिवसैनिकों के राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार  के पक्ष में प्रचार करने की चर्चा परिसर में फैलने से निर्वाचन क्षेत्र में भ्रम की स्तिथि है ।
शिवसैनिकों में भ्रम की स्थिति 
ऐसी चर्चा है कि प्रभाग क्रमांक 42 अ में चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुके शिवसेना के अधिकृत उम्मीदवार उल्हास शेवाले को शिवसेना के मंत्री के हठ से चुनाव से ठीक पहले चुनाव से अलग होना पड़ा है । नामांकन दाखिल करने वाले निर्दलीय  उम्मीदवार अमोल हरपले को शिवसेना ने पुरस्कार के रूप में उम्मीदवारी दी है । हरपले को शिवसेना दवारा अधिकृत रूप से पुरस्कृत करने वाला पत्र दिया गया है या नहीं ये साफ नहीं है । इसके कारण शिवसैनिकों में भ्रम की स्थिति  है ।
चुनाव प्रचार में शिवसेना के  बड़े नेता नज़र नहीं आये 
दूसरी तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार गणेश ढोरे ने प्रचार में बढ़त बना ली है । हरपले के चुनाव प्रचार में अब तक शिवसेना के बड़े नेता नज़र नहीं आये है । राष्ट्रवादी कांग्रेस में उत्साह का वातावरण है । इस बात की चर्चा है कि शिवसेना के इच्छुक पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंकरनाना हरपले फ़िलहाल राष्ट्रवादी कांग्रेस का छुपे रूप से प्रचार कर रहे है । भाजपा उम्मीदवार अश्विनी पोकळे के परेशानी में होने की वजह से भेजा खेमे में निराशा का वातावरण है । वार्ड के कई शिवसेना पदाधिकारी के नाराजगी का खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना को उठाना पद सकता है ।
You might also like
Leave a comment