हॉट बिकिनी के बाद कंगना की शुभकामनाएं, लिखा- भारतीय पर्वों का सम्मान करने वालों को क्रिसमस की बधाई
नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : कंगना रनौत बॅालीवुड की सफल अभिनेत्री हैं, कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अब उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है जहां वह फिल्मों का निर्माण भी करती हैं। कंगना रनौत बेहद तीखे बोल के लिए जानी जाती हैं। पहले तो वह केवल बॅालीवुड से जुड़े मुद्दों पर ही अपनी बात रखती थीं, लेकिन अब वह सियासत के मैदान से जुड़ी हर घटना पर बोलती हैं। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मिस्ट्री से कंगना अचानक से सुर्खियों में आ गई और तब से ही वह हर मुद्दे पर बोलती नज़र आ रही हैं। कंगना को अपने बयानबाजी के चलते कई बार विवादों का भी सामना करना पड़ा है लेकिन विवाद के बाद वह पहले से भी ज़्यादा तीखे बोल बोलकर एंट्री मारती हैं।
Merry Christmas to only those who respect and accept all Indian festivals. Merry Christmas to only those who don’t do selective activism only around Hindu festivals ❤️ pic.twitter.com/GoTT5iLlIH
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 25, 2020
अपनी बेबाकी से सुर्खियों में रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिर एक पोस्ट में त्योहारों को लेकर कट्टरता दिखाने वाले लोगों पर तंज कसा है। कंगना ने ट्वीट किया है, ‘सिर्फ उन लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं, जो सभी भारतीय पर्वों का सम्मान करते हैं और उन्हें स्वीकार करते हैं। उन लोगों को भी मेरी क्रिसमस जो सिर्फ हिंदुओं के त्याहारों पर ही आलोचना नहीं करते।’ उनकी इस पोस्ट को लेकर भी कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने उन पर इस पोस्ट के जरिए राजनीति खेलने का आरोप लगाया है।
अभी एक दिन पहले कंगना रनौत ने मेक्सिको के बीच की अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बिकिनी पहने हुए थीं। इस फोटो के चलते सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने उन्हें ट्रोल करने का प्रयास किया था। ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट किया था, ‘कुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं, अगर कभी मां भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, ख़ून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाए तो तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारी तो फट जाएगी और ख़ुद को भक्त कहते हो? धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो।।।। जय श्री राम।’
पिछले दिनों उन्होंने एक महिला को शाहीन बाग की दादी बताते हुए ट्वीट कर दिया था, जिस पर खासा विवाद भी हुआ था। अपनी इस पोस्ट को उन्होंने डिलीट कर दिया था, लेकिन माफी की मांग करते हुए उन्हें इस पर दो लीगल नोटिस भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ समेत कई सितारों ने उनकी आलोचना की थी।