राम मंदिर के लिए कांग्रेसी विधायक अदिति सिंह ने दिये 51 लाख

रायबरेली : प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अयोध्या मे राम मंदिर का भूमिपूजन करने के बाद दुनिया के कोने कोने से मंदिर के लिये दान आ रहे हैं। इसके लिए सिर्फ भाजपा के नेता ही नहीं बल्कि दुसरी पार्टी के नेता भी आगे आ रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए 51 लाख रुपये की निधि दी है। इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है।
अदिति ने कहा कि सभी सहकारी और टीम के सदस्यो कि ओर से यह निधि विश्व हिंदु परिषद को दिया है। इसके लिए सभी ने मदद दी है। उन्होंने कहा कि यह किसी पार्टी या धर्म का मामला नहीं, हम सभी भगवान से प्रार्थना करें कि अच्छे से श्रीराम का मंदिर बन जाए।
By the grace of the Almighty my team and I contributed a sum of 51,00,000 for the construction of our Ram Mandir. I thank Champat Rai ji for sparing valuable time and coming down to Raebareli. सियावर रामचंद्र की जय पवन पुत्र हनुमान की जय। 🙏🏼 pic.twitter.com/A95TPkaWD7
— Aditi Singh (@AditiSinghRBL) February 9, 2021
अयोध्या के राम मंदिर के लिए संघ परिवार की ओर से मकर संक्रांती के बाद देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान माघ पूर्णिमा यानि की 27 फरवरी तक चलनेवाला है। अभी तक 600 करोड से ज्यादा निधि जमा हो चुका है। सिर्फ देश के नागरिक ही नही बल्कि विदेशो से भी मदद मिल रही है।
प्रभु श्रीराम सबके हैं
फारूख अबदुल्ला ने कहा कि प्रभु श्रीराम पूरे जग के हैं, वो हमसब के राम हैं। कुराण सिर्फ हमारा नहीं है, सभी का है। जब आपने कोई गलती की तो उसे हम ठीक करे और हमने कोई गलती की तो उसे आप ठीक करे। देश ऐसे ही चलता है।