Congress Mohan Joshi On Pune BJP | भाजपा का भ्रष्ट और योजना शून्य कामकाज और पुणेकर बेहाल– पूर्व विधायक मोहन जोशी
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Congress Mohan Joshi On Pune BJP | पिछले दो दिन में हुए मूसलाधार बारिश में शहर की नागरी सुविधाओं की पोल पट्टी खुल गई है. चार लोगों की मौत हुई है. जबकि कई मध्यम वर्गीय परिवार की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ है. इन सारी स्थिति के लिए पिछले सात वर्ष से चल रहा भाजपा का भ्रष्ट और योजना शून्य कामकाज जिम्मेदार है. यह आरोप पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने प्रेस नोट जारी कर लगाया है. (Congress Mohan Joshi On Pune BJP)
इस बार बाढ़ की स्थिति पर केंद्रीय सहकार राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल और पालकमंत्री अजीत पवार ने अधिकारियों के स्वतंत्र रुप से बैठक की. बिकट स्थिति के वक्त दो मंत्रियों में समन्वय नहीं होने की बात इस बैठक में देखने को मिली. अपनी अपनी पार्टी का श्रेय लेने के लिए बाढ़ग्रस्त पुणेकर नागरिकों को परेशानी में डालने का काम किया गया. इस वजह से पुणेकरों के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि पालकमंत्री कौन है? अजीतदादा या मोहोल? खडकवासला डैम से पानी नदी में छोड़ा गया. नागरिकों की शिकायत है कि इसे लेकर नागरिकों को पूर्व जानकारी नहीं दी गई. इसे लेकर दो मंत्रियों के बयान में विसंगति है. पानी आखिर कितनी? और कितने बजे छोड़ा गया ? इसका जवाब पुणेकरों को नहीं मिला है.
भारतीय जनता पार्टी ने पुणेकरों को स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया था. लेकिन सिटी स्मार्ट होना तो दूर यह बदहाल हो गई है. २०१७ से ५ वर्ष महापालिका में भाजपा की सत्ता थी. २०१४ से १९ तक और पिछले दो वर्ष से राज्य में भाजपा की सरकार है. इस सरकार ने पुणे को कोई ठोस मदद नहीं की है. उलटे महापालिका के कई काम में भ्रष्टाचार होने की शिकायत है. भाजपा के लोकप्रतिनिधियों के टेंडर में रमे होने की बात कही जाती है. भाजपा के सांसद, विधायकों को पुणेकरों ने चुना है. लेकिन भाजपा के लोकप्रतिनिधियों ने निराश किया है.
मुला-मुठा नदी सुधार योजना का ढोल काफी बजाया गया. लेकिन उस दृष्टि से काम नहीं हुआ. शहर में जमा हुए पानी को निकालने के लिए सक्षम ड्रेनेज व्यवस्था नहीं है. नदी किनारे बाढ़ रेखा तय करने में ढिलाई बरती गई. महापालिका के क्लीनिक में दवाइओं की कमी है. पुणेकरों की ऐसी स्थिति हो गई है. पुणेकरों ने पिछले १० वर्ष के प्रत्येक चुनाव में भाजपा को सपोर्ट किया है. उसके बदले हमें क्या मिला? अब पुणेकरों को इस पर विचार करने की जरुरत है.
बाढ़ की स्थिति में फायर बिग्रेड, पुलिस, महावितरण, राज्य सरकार और महापालिका के कर्मचारियों ने मदद कार्य किया. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से उनके प्रति आभार जताता हूं.
MG Road Pune Crime News | बैंक के एटीएम मशीन से कैश चोरी; चाबी से एटीएम खोलकर चोरी
Pune Rains | मुंबई- पुणे बारिश से बेहाल; और होगी बारिश; मौसम विभाग की चेतावनी
Sassoon Hospital | ससून हॉस्पिटल का एक और कारनामा आया सामने; अधीक्षक यलप्पा जाधव पर कार्रवाई होगी?
Mangalwar Peth Pune Crime News | आंदेकर गिरोह के गुंडों ने युवक पर किया हमला; एक गिरफ्तार