मोदी सरकार के साथ पहली बार खड़ी हुई कांग्रेस पार्टी, किया बड़ा एलान

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – जो किसी ने नहीं कर पाया वो कोरोना ने कर दिखाया। दरअसल मोदी सरकार के साथ देश की सबसे पुरानी पार्टी यानि कांग्रेस पार्टी पहली बार खड़ी हुई। हालही में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अजय माकन ने कोरोना से लड़ने को लेकर मोदी सरकार के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी होने की बात कही। दरअसल उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता सरकार के किसी भी प्रयास या कोशिश जो कि इस महामारी से लड़ने के लिए होगी, उसके साथ में पूरी तरीके से खड़े हैं। ऐसा उन्होंने एक प्रेस सम्मेलन कहा।

माकन ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों का कांग्रेस स्वागत करती है और इसमें पूरा सहयोग देने का वायदा करती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी करनी चाहिए। इसके साथ ही माकन ने मोदी सरकार को कुछ सुझाव भी दिए।

कांग्रेस ने दिया मोदी सरकार को सुझाव –
– उन्होंने कहा कि हमें जांच के सुविधा की पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए। खासतौर से दूर दराज के इलाकों के अंदर, गांवों के अंदर भी कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही हैं। उनके लिये जांच की सुविधा और बढ़ायी जाए।

– लोगों को अलग रखने के लिये नये जगहों का इंतजाम किया जाए, लोगों के बेहतर तरीके से क्वारेंटीन करके रखे जा सके उसके लिये ऐसे केंद्रों की तादाद बढ़ाने की जरूरत।

– नयी उपचार सुविधा बढ़ाने के अलावा खास तौर पर आईसीयू के बेड बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि अभी सरकारी और निजी अस्पतालों में भी आईसीयू की तादाद बढ़ाने की तरफ भी जानकारी हमारे पास नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें और महत्वपूर्ण ये है कि इसमें आंकड़ों को छुपाया न जाए।

– सरकार किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी करनी चाहिए। सरकार को देश में अधिक से अधिक आईसीयू बनानी चाहिए।

– सरकार को ‘पूरी बंदी’ से निपटने की तैयारी भी करनी चाहिए।

– सरकार को झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए भी विशेष इंतजाम करने चाहिए।

You might also like
Leave a comment