आदिवासी महिला सब-इंस्पेक्टर से 6 महीने तक दुष्कर्म करने वाला सिपाही गिरफ्तार

0

रामगढ़ . ऑनलाइन टीम – आदिवासी महिला सब-इंस्पेक्टर से दुष्कर्म करने के आरोप में एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला झारखंड की राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित रामगढ़ जिले की है। महिला सब-इंस्पेक्टर और सिपाही दोनों जिला के मांडू थाना में पदस्थापित थे। मेराज अंसारी मांडू थाना में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत था। पीड़ित महिला दारोगा ने एससी-एसटी थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मांडू थाने में योगदान देने के बाद वह ऑपरेटर मेराज अंसारी के पास जाकर विभिन्न कांडों की ऑनलाइन इंट्री करना सीख रही थी। एक दिन उसने इंट्री सिखाने के नाम पर उसे रात में अपने कमरे में बुलाया। यहीं उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। इसके बाद उसे शादी का प्रलोभन देकर लगातार उसका यौन शोषण करता रहा।

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने बताया कि मांडू पुलिस थाने की एक महिला उपनिरीक्षक की लिखित शिकायत पर उसी थाने में तैनात 28 वर्षीय सिपाही मेराज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि महिला उपनिरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) अविवाहित है और यह वाकया उस समय का है, जब सिपाही मेराज अंसारी भी अविवाहित था। शिकायत के अनुसार, उसका तबादला रामगढ़ थाना में हो गया। फिर वह अपने पैतृक गांव गया और वहां जाकर किसी और से शादी कर ली। महिला सब इंस्पेक्टर ने कहा है कि 6 महीने के दौरान जब वह गर्भवती हो गयी, तो उसका जबरन गर्भपात भी करा दिया। इसके बाद सिपाही ने उससे शादी करने से साफ इन्कार कर दिया।

You might also like
Leave a comment