Cops Suspended In Pune | पुणे के 3 पुलिस कर्मचारियों का आनन फानन में सस्पेंशन

Cops Suspended In Pune | 3 police personnel in Pune suspended immediately
August 6, 2023

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Cops Suspended In Pune | येरवडा जेल से 3 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें फिर से येरवडा जेल लाने के लिए नियुक्त पुलिसकर्मी एक आरोपी को निजी रिक्शा से लेकर जा रहे थे तभी आरोपी फरार हो गया था. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. (Cops Suspended In Pune)

पुलिस हवलदार मुरलीधर महादु कोकणे, राजूदास रामजी चव्हाण और एक अन्य पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस उपायुक्त रोहिदास पवार ने इससे जुड़ा आदेश जारी किया है.

तीनों पुलिसकर्मी कोर्ट कंपनी के तौर पर पुलिस मुख्यालय में तैनात है. येरवडा जेल से आरोपियों को लेकर उन्हें सेशन कोर्ट में केस की सुनवाई के लिए पेश करने का काम पूरा होने के बाद उन्हें वापस येरवडा जेल लाने की ड्यूटी के लिए तीनों को २ अगस्त को नियुक्त किया गया था. इसके तहत उन्होंने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. इनमें से एक आरोपी राजेश रावसाहेब कांबले को आगे की तारीख दी गई.

अन्य आरोपियों के मामले की सुनवाई जारी थी. इसी दौरान राजूदास चव्हाण ने कहा कि वे राजेश कांबले
को निजी रिक्शा से लेकर जाएंगे और येरवडा जेल को सौंप देंगे.
उनकी इस बात पर बाकी दो पुलिसकर्मियों ने भी हामी भरी.
इसके तहत चव्हाण कांबले को रिक्शे से लेकर जा रहे थे. तभी आरोपी ने कहा कि उसे प्यास लगी है.
इस पर रिक्शे को रुकवाया गया. कांबले पानी पीने के लिए रिक्शा से उतरा और दोस्त की बाइक पर बैठकर फरार हो गया था.
इस मामले में शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
आरोपी फरार होने के मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update