दिल्ली में कोरोना और खतरनाक…सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की मौत, खतरे में कोरोना वॉरियर्स

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दिल्‍ली में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। गुरुवार को कल्याणपुरी स्थित सर्वोदय विद्यालय के प्रिसिंपल ओमपाल सिंह की कोरोना से मौत हो गई। इसी स्कूल का एक टीचर भी कोरोना से जंग हार गया था। अब तक 150 से अधिक सरकारी टीचर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बता दें कि दिल्ली में पुलिसकर्मियों की तरह ही सरकारी टीचर भी कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं। ये टीचर कहीं पर बेसहारा लोगों को खाना बांट रहे हैं, तो कहीं उनकी मदद कर रहे हैं।

बीएसएफ जवान की भी हो गई थी मौत : बुधवार को ही दिल्ली में एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई थी। अब तक कोविड-19 संक्रमण की वजह से सीमा सुरक्षा बल (BSF) के तीन जवानों की मौत हो चुकी है।

ऐसी है स्थिति : पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 501 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 32810 हो गए हैं। दूसरी तरफ, कोरोना वॉरियर्स और दिल्ली सरकार इस वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। इसके बावजूद दिल्ली में रोज सैकड़ों लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं।