हिंदुस्तान में कोरोना हुआ ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, संक्रमण के मामले में दुनिया में 7वें नंबर पर पंहुचा भारत, स्थिति बेहद गंभीर

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन का चौथा चरण अब खत्न हो गया है। आज से लॉकडाउन का 5वां चरण शुरू हो गया है हालांकि इसे अनलॉक 1 कहा जा रहा है। इसके बावूजद इसके संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हुई है। भारत में कोरोना लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 8,392 मामले सामने आए हैं और 230 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 1,90,535 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 93322 एक्टिव केस हैं। अब तक 5394 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि अब तक 91819 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है।

संक्रमण के मामले में दुनिया में 7वें नंबर पर पंहुचा भारत –
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, भारत अब सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में दुनिया में 9वें से 7वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने फ्रांस और जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस ट्रैकर के अनुसार, भारत 189765 मामलों के साथ सातवें स्थान पर आ गया है। इससे आगे रहने वाले देशों में इटली 233019 के साथ है और इसके बाद फ्रांस है, जहां 188752 मामले हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते दो दिन से हर रोज 8 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इससे अब लोग आउट ऑफ़ कंट्रोल कह रहे है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 91 हजार 819 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना से रिकवरी रेट 48.19 फीसदी है।

मामलों की संख्या में सबसे ऊपर महाराष्ट्र, गुजरात –
शनिवार की सुबह से 193 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें से 99 मौतें महाराष्ट्र में, 27 गुजरात में, 18 दिल्ली में, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 9-9, पश्चिम बंगाल में 7, तमिलनाडु और तेलंगाना में 6-6 मौतें हुई हैं. वहीं बिहार में 5, उत्तर प्रदेश में 3, पंजाब में 2, और हरियाणा और केरल में केवल 1-1 मौत हुई है। कुल 5,164 मौतों में से महाराष्ट्र 2,197 मौतों के साथ सबसे ऊपर है, इसके बाद गुजरात (1,007), दिल्ली (416), मध्य प्रदेश (343), पश्चिम बंगाल (309), उत्तर प्रदेश (201), राजस्थान (193), तमिल नाडु (160), तेलंगाना (77) और आंध्र प्रदेश (60) हैं।

टॉप पर अमेरिका –
सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की लिस्ट में अमेरिका पहले स्थान पर है। यहां 18 लाख से ज्यादा मामले हैं जबकि 1 लाख 6 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अगर ब्राजील की बात करें, तो वहा 5 लाख से अधिक मामले हैं और ब्राजील विश्व में दूसरे स्थान पर है। वहीं अगर रूस पर नजर डाले तो बाकी देशों की तुलना में कोरोना का असर कुछ देर से शुरू हुआ, लेकिन वो अब तीसरे पायदान पर है।

You might also like
Leave a comment