4 दिन की राहत के बाद पिंपरी चिंचवड़ में फिर बढ़े कोरोना के मामले

April 30, 2021
24 घँटे में मिले 2516 मरीज; 93 मौतें भी दर्ज
पिंपरी। चार दिन की राहत के बाद पिंपरी चिंचवड़ में महामारी कोरोना के संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ गई है। बीते 24 घँटे में नए 2516 संक्रमित पाए गए और 93 मौतें दर्ज हुई हैं। राहत की बात है कि गुरुवार को 2247 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया। कोरोना से मरनेवालों के आंकड़ों में निरंतर हो रही बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है।
पिंपरी चिंचवड़ शहर में इस महामारी से अब तक 2880 मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा दूसरे शहर, जिला, तालुका से इलाज के यहां आए 1381 मरीजों की भी मौत हुई है। आज कोरोना की चपेट में आकर पिंपरी चिंचवड़ के 49 और दूसरे शहर, जिला, तालुका के उन 44 मरीजों की भी मौत हुई है, जिनका इलाज यहां के अस्पतालों में चल रहा था। फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में कुल 8472 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा 13 हजार 979 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शहर में कुल 2208 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 273 मरीजों का इलाज जारी है।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, पिंपरी चिंचवड़ में अब तक 10 लाख 58 हजार 643 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है। इसमें से 2 लाख 8 हजार 417 लोगों की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें से एक लाख 83 हजार 86 संक्रमित कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके अलावा 12 हजार 100 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जोकि दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे। अब तक कुल 8 लाख 47 हजार 378 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है जबकि 2848 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है।