एनडीए की पासिंग आउट परेड के स्वरूप पर कोरोना असर

0

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – तीन साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद पासिंग आउट परेड एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) के कैडेट्स के जीवन का अभूतपूर्व हिस्सा होती है। हालांकि इस साल इस पासिंग आउट परेड़ के स्वरूप पर कोरोना महामारी का विपरीत असर हुआ है। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर यहां राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की पासिंग आउट परेड छोटे पैमाने पर आयोजित की जाएगी जिसमें कैडेट के माता-पिता भाग नहीं लेंगे। एनडीए ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

इस साल की पासिंग आउट परेड 30 मई को होगी।एनडीए द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, ‘‘प्रशिक्षण संस्थान के रूप में एनडीए ने तेजी से नयी परिस्थितियों को अपनाया है और स्प्रिंग टर्म पूरा करने में सक्षम है, लेकिन अंत में अनेक गतिविधियां होती हैं जो अकादमी में तीन साल के कठोर प्रशिक्षण के बाद कैडेट की पासिंग आउट परेड का हिस्सा होती हैं। एनडीए ने कहा, ‘‘पासिंग आउट परेड 30 मई को बड़े पैमाने पर न होकर छोटे पैमाने पर होगी। देशभर में लॉकडाउन के मद्देनजर कैडेट के माता-पिता परेड में शामिल नहीं हो सकेंगे।

You might also like
Leave a comment